Rajasthan Roadways Recruitment 2020, RSRTC Driver and Conductor Vacancy for 6542 Posts, राजस्थान रोडवेज़ भर्ती 2020

Rajasthan Roadways Bharti 2020 RSRTC Driver Conductor 6542 Vacancy online form at www.rsrtc.rajasthan.gov.in :

Rajasthan Roadways Recruitment 2020, Rajasthan Roadways Driver and Conductor Vacancy for 6542 Posts,
Rajasthan roadways bharti 2020, Rajasthan roadways recruitment Syllabus and Exam Pattern 2020, Rajasthan roadways bharti 2020, Rajasthan roadways vacancy 2020, RSRTC recruitment 2020, Rajasthan roadways bharti Syllabus 2020 , Rajasthan roadways bharti Exam Pattern 2020, Rajasthan roadways bharti Notification 2020, Rajasthan Roadways Conductor bharti 2020, Rajasthan Roadways Divar bharti 2020

Rajasthan Roadways Recruitment 2020: Rajasthan Roadways में भर्ती को लेकर बेरोजगार व योग्य उमीदवार लंबे समय से इंतेजार में क्योकि राजस्थान रोडवेज में लंबे समय से कोई भर्ती नही हुई है जिसके चलते Rajasthan Roadways काफी समय से रोडवेज कर्मचारियों की कमी से जूझ रहा है रोडवेज में कर्मचारियों की भर्ती को लेकर सरकार को कई सिफारिशे की गई लेकिन सरकार ने कोई खास ध्यान नही दिया। जिस वजह से कर्मचारियों की बहुत किल्लत हो गई है।

इसी बीच रोडवेज प्रशासन ने करीब 6542 पदों पर भर्ती हेतु सरकार को  प्रस्ताव भेज दिया , अब सरकार भर्ती कार्य को पूरा करने को लेकर प्रोसेस शुरू कर रही है। हम आपको इस लेख में Rajasthan Roadways Recruitment 2020 के लिए महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर रहे हैं।  जैसे Total Post, Application Fee, Education Qualification, Selection Process और अन्य जरूरी जानकारी।




Rajasthan Roadways Recruitment 2020 Notification कब जारी होगा:

राजस्थान रोडवेज़ में खाली पड़े पदों को भरने के लिए सरकार ने तैयारिया पूर्ण कर ली है। अब जल्द ही बेरोजगारों के लिए खुशखबरी आने वाली है भर्ती संबंधी Notification मई माह के प्रथम सप्ताह में जारी होने की पूरी उम्मीद है अगर देश में कोरोना का प्रकोप कम हो गया और 14 अप्रैल के बाद स्थति पहले की तरह सामान्य हो गई तो इस भर्ती नोटिफिकेशन अगले माह में जारी हो जायेगा। सरकार भी रोडवेज में लंबे समय से खाली पड़े पदों को भर राजस्थान रोडवेज़ को कर्मचारी उपलब्ध करवाना चाहती है फिर भी बेरोजगारो को Rajasthan Roadways Recruitment 2020 के लिए ज्यादा लंबा इंतेजार नही करना पड़ेगा।

Rajasthan Roadways Bharti 2020 Post Details किन पदों होगी भर्ती:

राजस्थान रोडवेज में उच्च अधिकारी से लेकर निम्न कर्मचारी तक कई पद होते है राजस्थान रोडवेज प्रशासन भारत के सबसे पड़े रोड नेटवर्क में से एक है जहाँ विभिन्न स्तर पर कर्मचारी कार्य करते है। Rajasthan Roadways bharti 2020 में विभिन्न पदों पर भर्ती करने जा रहा है जिसमे निम्न पद है

राजस्थान रोडवेज में कुल 5740 पद रिक्त है। जिनमे परिचालक के 8893 पद स्वीकृत , इनमें से 2682 पदों पर भर्ती की जरूरत, 2682 परिचालकों की भर्ती की है जरूरत , आर्टिजन ग्रेड तृतीय के 1624 पद स्वीकृत , इनमें 889 पद रिक्त , आर्टिजन ग्रेड द्वितीय के 1590 पद , 1029 पद हैं रिक्त , कनिष्ठ अभियंता ए के 54 पद स्वीकृत , 49 पद हैं रिक्त , कनिष्ठ अभियंता बी के 207 पद स्वीकृत , इनमें 131 पद हैं रिक्त , सहायक अभियंता निर्माण के 5 स्वीकृत पदों में से 4 पद रिक्त , कनिष्ठ अभियंता निर्माण के 6 स्वीकृत पदों में से 4 पद रिक्त , कनिष्ठ विधि अधिकारी के 45 स्वीकृत पदों में से 36 रिक्त पद , स्टेनोग्राफर 19 स्वीकृत पदों में से 18 पद रिक्त , कनिष्ठ लेखाकार के 230 स्वीकृत पदों में से 202 पद हैं रिक्त , संगणक के 148 स्वीकृत पदों में से 64 रिक्त पद , क्लर्क ग्रेड द्वितीय के 1081 स्वीकृत पदों में से 632 पद रिक्त चल रहे हैं ।



Rajasthan Roadways Recruitment 2020 Eligibility क्या रहेगी योग्यता : 

राजस्थान रोडवेज में भर्ती के लिए योग्यता अलग अलग पदों के अनुसार अलग अलग रहने वाली है

अगर बस परिचालक और चालक की बात करे तो:-

परिचालक योग्यता:
- उम्मीदवारों के पास किसी भी सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10वीं पास की मार्कशीट या इसके समकक्ष कोई प्रमाण पत्र होना चाहिए। और कंडक्टर लाइसेंस और बैज होना आवश्यक है 

चालक:- उम्मीदवारों के पास किसी भी सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10वीं पास की मार्कशीट या इसके समकक्ष कोई प्रमाण पत्र होना चाहिए। और हैवी व्हीकल का ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए और 3 साल का अनुभव होना आवश्यक है 

अन्य सभी पदों के लिए : योग्यता rsrtc की Guideline के अनुसार होगी । जिसे आप www.rsrtc.rajasthan.gov.in पर जाकर देख सकते है।

RSRTC चालक & परिचालक व अन्य पदों पर भर्ती संबंधी अपडेट के लिए आप समय समय पर RJEXAM.COM विजिट करते रहे।


Rajasthan Roadways Recruitment 2020 Age Limit क्या होगी आयु सीमा:

राजस्थान रोडवेज विभाग ने 6542 पदों पर भर्ती की घोषणा की है | जल्द ही इनके ऑनलाइन फॉर्म भरवाये जायेंगे | इसके लिए आयु सीमा भी निर्धारित है  फॉर्म अप्लाई करने से पूर्व अपनी आयु सीमा को भी सुनिश्चित कर दें।

◆ उम्मीदवारों की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और  अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए।

◆  आयु में छूट: - आयु में छूट SC / ST / OBC / PWD उम्मीदवारों के लिए नियमानुसार लागू है

Rajasthan Roadways Recruitment 2020 Selection Process:-

राजस्थान रोडवेज कंडक्टर भर्ती 2020 और राजस्थान रोडवेज ड्राईवर भर्ती 2020 के लिए चयन लिखित परीक्षा व व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा । हालांकि साक्षात्कार के सभी भर्ती प्रकीयाओ से समाप्त करने पर इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी करते समय बोर्ड फैसला लेगा।

Rajasthan Roadways Recruitment 2020 Sallery:

Rajasthan Roadways Driver & Conductor Salary : Rajasthan Roadways में ड्राइवर & कंडक्टर उम्मीदवारों को मासिक वेतन 2400/- ग्रेड पे के साथ के आधार पर मिलेगा जिसमे Rs 14200/- to Rs.20,200/- to मिलेगा।


How to Apply Online Form For Rajasthan Roadways Conductor & Driver Bharti 2020:


1. RSRTC की आधिकारिक वेबसाइट www.rsrtc.rajasthan.gov.in पर जाएं
2. होम पेज पर RSRTC कंडक्टर और ड्राइवर भर्ती 2020 लिंक पर क्लिक करें।
3. फिर नया पेज खुल जाएगा और सभी विवरण सही ढंग से भरें
4. सबमिट बटन पर क्लिक करें।
5. ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन शुल्क भरें
6. सबमिट और सेव पर क्लिक करें।
7. आगे के उपयोग के लिए प्रिंट आउट लें।



Rajasthan Roadways Recruitment 2020 (RSRTC) Conductor & Driver व अन्य पदों पर  आवेदन करने से पहले विभाग द्वारा जारी Notification pdf को ध्यान पूर्वक पढ़े और उसके बाद आवेदन करे |

Rajasthan Roadways (RSRTC) में 6 साल से नही हुई भर्ती इस साल कितनी उम्मीद:


राजस्थान रोडवेज में एक तरफ जहां बसों की संख्या घटती जा रही है , वहीं दूसरी तरफ बसों को चलाने वाले स्टाफ की संख्या भी कम होती जा रही है । प्रदेश में परिवहन साधनों के लिए जनता की लाइफ लाइन रही रोडवेज अव सिमटती जा रही है । हजारों पद रिक्त होने से बसों का संचालन कम हो रहा है । राज्य सरकार यदि इच्छाशक्ति दिखाए तो प्रदेश के करीब 5 हजार युवाओं को राजस्थान रोडवेज में रोजगार दिया जा सकता है । 

रोडवेज गत 6 साल में करीब 6 हजार कार्मिक रिटायर हो चुके हैं । 6 वर्ष पहले रोडवेज में कर्मचारियों और अधिकारियों के कुल स्टाफ की संख्या लगभग 20 हजार थी , वहीं अब केवल 14 हजार कार्मिक ही बचे हैं । बड़ी संख्या में चालक - परिचालकों व अन्य स्टाफ के रिटायर होने से बसों के संचालन पर असर पड़ रहा है । रोडवेज में अंतिम भती वर्ष 2013 में की गई थी , इसके बाद कोई नई भतीं रोडवेज में नहीं की जा सकी है । इस कारण बड़ी संख्या में पद रिक्त पड़े हुए हैं । 



विभाग के कैडर स्टाफ के हिसाब से बात करें तो स्वीकृत पदों में से वर्तमन में 5740 पद रिक्त चल रहे हैं । रोडवेज प्रशासन इनमें से 4960 पदों पर भर्ती करना चाह रहा है । इसे लेकर पिछले 3 साल में कई बार राज्य सरकार को प्रस्ताव भिजवाया जा चुका है , लेकिन मंजूरी नहीं मिलने से भी नहीं हो रही है ।

6साल रिक्त हो गए रोडवेज में 5740 पद रोडवेज में कंडक्टर के 8893 पद स्वीकृत , इनमें से 2682 पद रिक्त , आर्टिजन ग्रेड तृतीय के 1624 पद स्वीकृत , इनमें 889 पद रिक्त , आर्टिजन ग्रेड द्वितीय के 1590 पद , 1029 पद हैं रिक्त , कनिष्ठ अभियंता ए के 54 पद स्वीकृत , 49 पद हैं रिक्त , कनिष्ठ अभियंता बी के 207 पद स्वीकृत , इनमें 131 पद हैं रिक्त , सहायक अभियंता निर्माण के 5 स्वीकृत पदों में से 4 पद रिक्त , कनिष्ठ अभियंता निर्माण के 6 स्वीकृत पदों में से 4 पद रिक्त , कनिष्ठ विधि अधिकारी के 45 स्वीकृत पदों में से 36 रिक्त पद , स्टेनोग्राफर 19 स्वीकृत पदों में से 18 पद रिक्त , कनिष्ठ लेखाकार के 230 स्वीकृत पदों में से 202 पद हैं रिक्त , संगणक के 148 स्वीकृत पदों में से 64 रिक्त पद , क्लर्क ग्रेड द्वितीय के 1081 स्वीकृत पदों में से 632 पद रिक्त चल रहे हैं ।


About Rajasthan State Road Transport Corporation(RSRTC) राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के बारे संशिप्त जानकारी :


Rajasthan State Road Transport Corporation ( RSRTC ) Rajasthan State Road Transport Corporation ( RSRTC ) Rajasthan State Road Transport Corporation & nbsp ; ( Hindi : राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम , RSRTC ) is the largest provider of intercity bus transportation in the state of Rajasthan . It is headquartered in Jaipur Rajasthan . The corporation has been established by Government of Rajasthan on 1 October 1964 under the Road Transport Act 1950 .


RSRTC has incorporated Ordinary , Express , Deluxe , A . C . Gandhi Rath , A . C . , A . C . Sleeper . Volvo - Mercedes , services in fleet for all category of passengers . It has 5 , 000 buses in its feet and 56 depots across the state and 3depots outside the state ie . Indore , Ahmedabad and Delhi .

Rajasthan State Road Transport Corporation has entered it's 53th year of business, since its inception on 1st October 1964. The corporation has been established under the Road Transport Act 1950 with the objective of providing economic, adequate, punctual and efficient services to the traveling public in the state with 8 Depots and 421 Buses plying 45000 kilometers, carrying 29000 passengers per day. Currently, 4500 buses across 51 depots are plying more than 16 lace kilometers and carrying more than 9 lac passengers per day.



RSRTC is committed to providing high quality services, consistently and constantly improving the services for the satisfaction of the passengers. To fulfill the commitment, RSRTC has incorporated Ordinary, Express, Deluxe, A.G. Gandhi Rath, A.C., A.C. Sleeper, Volvo-Mercedes, Volvo-Pantry, Volvo-LCD, Volvo-LCD-Pantry,Scania bus services in fleet for all category of passengers.

Objective of Rajasthan State Road Transport Corporation(RSRTC)


● Offers low fares for passenger's everyday.

● Spacious and convenient Bus Stands with all amenities for waiting and in-transit passengers.

● Offers the only means of regularly scheduled intercity transportation to most cities, towns and small villages across the State and neighboring States.


● Offers reservation facilities for all deluxe and express buses.

● Provides additional seats during peak travel periods to accommodate passengers.


● As a socially conscious body offer concessions in fares and facilities to physically challenged.

● Offers concessional fare to the sick, freedom fighters, widows and families of soldiers who died in war.

Rajasthan Roadways Recruitment 2020, full Notification Download PDF:-
clickhere (soon)

Rajasthan Roadways (RSRTC)  Official Website:-

Rajasthan Roadways Recruitment 2020, Apply online:-
clickhere (soon)



   📲 Join Whatsapp  clickhere    

Comments