राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न भाग -3, Rajasthan GK Online Quiz


Rajasthan General Knowledge Important  Question in Hindi


प्रश्न 1. जेम्स प्रिंसप द्वारा पंचमार्क सिक्कों को आहत मुद्रा ' नाम कब दिया गया ?
( 1 ) 1835 ई ,
( 2 ) 1838 ई ,
( 3 ) 1840 ई .
( 4 ) 1830 ई .
उत्तर:-1835 ई ,

प्रश्न 2.  पुराण , कार्षपन , पण आदि नामों से किस मुद्रा को पुकारा जाता था ?
( 1 ) आहत मुद्रा
( 2 ) इण्डो ग्रीक मुद्रा
( 3 ) गुप्तकालीन मुद्राएँ
( 4 ) गुर्जर - प्रतिहार कालीन मुद्राएँ
उत्तर:-आहत मुद्रा

प्रश्न 3. ' आहत मुद्राओं ' पर मुख्यतः कितने चिहन अंकित होते थे ?
( 1 ) चार
( 2 ) पाँच
( 3 ) तीन
( 4 ) पांच
उत्तर:-पाँच


प्रश्न 4. राजस्थान का कौनसा दुर्ग ' चित्रकूट ' नाम से जाना जाता है ?
( 1 ) गागरोन दुर्ग
( 2 ) अचलगढ़ दुर्ग
( 3 ) चित्तौड़गढ़ दुर्ग
( 4 ) कुम्भलगढ़ दुर्ग
उत्तर:-चित्तौड़गढ़ दुर्ग

प्रश्न 5. चित्तौड़गढ़ किले की स्थापना किस शताब्दी में हुई थी ?
( 1 ) छठी
( 2 ) सातवीं
( 3 ) नवीं
( 4 ) पन्द्रहवीं
उत्तर:-नवीं

प्रश्न 6. कुम्भलगढ़ किले का प्रमुख वास्तुकार कौन था ?
( 1 ) मण्डन
( 2 ) महेन्द्र
( 3 ) विद्याधर
( 4 ) केशवदास
उत्तर:-महेन्द्र

प्रश्न 7. कुम्भलगढ़ का किला किस जिले में है ?
( 1 ) उदयपुर
( 2 ) चित्तौड़
( 3 ) राजसमंद
( 4 ) प्रतापगढ़
उत्तर:-राजसमंद

प्रश्न 8. निम्न में से कौनसा मेला चैत्र शुक्ला एकम् को पाली जिले में आयोजित किया जाता है ?
( 1 ) हनुमानजी का मेला
( 2 ) मारकण्डेश्वर मेला
( 3 ) सोनाणा खेतला जी मेला
( 4 ) राम रावण मेला
उत्तर:-सोनाणा खेतला जी मेला

प्रश्न 9. चैत्र शुक्ला दशमी को राज्य के किस जिले में ' राम - रावण मेले ' का आयोजन होता है
( 1 ) चित्तौड़गढ़
( 2 ) भीलवाड़ा
( 3 ) करौली
( 4 ) जालौर
उत्तर:-करौली


प्रश्न 10. जालौर के रानीवाड़ा में ' सेवड़िया पशु मेला ' किस तिथि को आयोजित किया जाता है ?
( 1 ) वैशाख कृष्ण तृतीया
( 2 ) चैत्र शुक्ला एकादशी
( 3 ) वैशाख पूर्णिमा
( 4 ) चैत्र पूर्णिमा
उत्तर:-चैत्र शुक्ला एकादशी

प्रश्न 11   कालबेलिया नृत्य राजस्थान के किस जिले से है -
 (1) जोधपुर
 (2) उदयपुर
 (3) अलवर
 (4) जैसलमेर
उत्तर:-जैसलमेर

प्रश्न 12   ‘हेला ख्याल दंगल’ राजस्थान के किस जिले में प्रसिद्ध है -
 (1) दौसा
 (2) जयपुर
 (3) बीकानेर
 (4) पाली
उत्तर:-दौसा


प्रश्न 13   निम्नलिखित में से राजस्थान के किस क्षेत्र से अलीबक्षी ख्याल सम्बद्ध है -
 (1) करौली
 (2) चिड़ावा
 (3) अलवर
 (4) चित्तौड़
उत्तर:-अलवर

प्रश्न 14   निम्न में से कौनसा लोक नृत्य होली पर नहीं किया जाता -
 (1) गैर
 (2) नेजा
 (3) चंग
 (4) पणिहारी
उत्तर:-पणिहारी

प्रश्न 15   राजस्थान के निम्नलिखित में से किस शहर में होली के दौरान ‘रम्मत’ का आयोजन किया जाता है -
 (1) करौली
 (2) जोधपुर
 (3) जैसलमेर
 (4) बीकानेर
उत्तर:-बीकानेर


प्रश्न 16   मेवाड में अरावली क्षेत्र की भील जाति का लोकनाट्य कौनसा है -
 (1) रम्मत
 (2) भवाई
 (3) गन्धर्व
 (4) गवरी
उत्तर:-गवरी

प्रश्न 17  राजस्थान का शंकरिया नृत्य किससे संबंधित है -
 (1) सहरिया
 (2) भील
 (3) तेहरताली
 (4) कालबेलिया
उत्तर:-कालबेलिया

प्रश्न 18   जयपुर में रामप्रकाश थियेटर की स्थापना किस महाराजा के काल में हुई -
 (1) महाराजा विजय सिंह
 (2) महाराजा मानसिंह
 (3) महाराजा ईश्वरीसिंह
 (4) महाराजा रामसिंह-2
उत्तर:-महाराजा रामसिंह-2


प्रश्न 19   नृत्य जो केवल पुरूषों द्वारा किया जाता है -
 (1) घूमर
 (2) तेरहताली
 (3) कच्छी घोड़ी
 (4) कत्थक
उत्तर:-कच्छी घोड़ी

प्रश्न 20   निम्नलिखित में से कौनसा नृत्य भीलों द्वारा होली पर किया जाता है -
 (1) वालर
 (2) गैर
 (3) डाण्डिया
 (4) नेजा
उत्तर:-गैर

यह भी पढ़े:-
राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न भाग -2 पढ़ने के लिये नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें:-

clickhere

Tags:-
rajastha online gk quiz,rajasthan gk mcq,rajasthan gk in hindi,rajasthan gk questions with answers in hindi,rajasthan gk tricks,rajasthan gk 1000 questions,rajastha gk online test,rajasthan gk in hindi,

Comments

Popular posts from this blog

Rajasthan Roadways Recruitment 2020, RSRTC Driver and Conductor Vacancy for 6542 Posts, राजस्थान रोडवेज़ भर्ती 2020