राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न भाग -3, Rajasthan GK Online Quiz
Rajasthan General Knowledge Important Question in Hindi
प्रश्न 1. जेम्स प्रिंसप द्वारा पंचमार्क सिक्कों को आहत मुद्रा ' नाम कब दिया गया ?
( 1 ) 1835 ई ,
( 2 ) 1838 ई ,
( 3 ) 1840 ई .
( 4 ) 1830 ई .
उत्तर:-1835 ई ,
प्रश्न 2. पुराण , कार्षपन , पण आदि नामों से किस मुद्रा को पुकारा जाता था ?
( 1 ) आहत मुद्रा
( 2 ) इण्डो ग्रीक मुद्रा
( 3 ) गुप्तकालीन मुद्राएँ
( 4 ) गुर्जर - प्रतिहार कालीन मुद्राएँ
उत्तर:-आहत मुद्रा
प्रश्न 3. ' आहत मुद्राओं ' पर मुख्यतः कितने चिहन अंकित होते थे ?
( 1 ) चार
( 2 ) पाँच
( 3 ) तीन
( 4 ) पांच
उत्तर:-पाँच
प्रश्न 4. राजस्थान का कौनसा दुर्ग ' चित्रकूट ' नाम से जाना जाता है ?
( 1 ) गागरोन दुर्ग
( 2 ) अचलगढ़ दुर्ग
( 3 ) चित्तौड़गढ़ दुर्ग
( 4 ) कुम्भलगढ़ दुर्ग
उत्तर:-चित्तौड़गढ़ दुर्ग
प्रश्न 5. चित्तौड़गढ़ किले की स्थापना किस शताब्दी में हुई थी ?
( 1 ) छठी
( 2 ) सातवीं
( 3 ) नवीं
( 4 ) पन्द्रहवीं
उत्तर:-नवीं
प्रश्न 6. कुम्भलगढ़ किले का प्रमुख वास्तुकार कौन था ?
( 1 ) मण्डन
( 2 ) महेन्द्र
( 3 ) विद्याधर
( 4 ) केशवदास
उत्तर:-महेन्द्र
प्रश्न 7. कुम्भलगढ़ का किला किस जिले में है ?
( 1 ) उदयपुर
( 2 ) चित्तौड़
( 3 ) राजसमंद
( 4 ) प्रतापगढ़
उत्तर:-राजसमंद
प्रश्न 8. निम्न में से कौनसा मेला चैत्र शुक्ला एकम् को पाली जिले में आयोजित किया जाता है ?
( 1 ) हनुमानजी का मेला
( 2 ) मारकण्डेश्वर मेला
( 3 ) सोनाणा खेतला जी मेला
( 4 ) राम रावण मेला
उत्तर:-सोनाणा खेतला जी मेला
प्रश्न 9. चैत्र शुक्ला दशमी को राज्य के किस जिले में ' राम - रावण मेले ' का आयोजन होता है
( 1 ) चित्तौड़गढ़
( 2 ) भीलवाड़ा
( 3 ) करौली
( 4 ) जालौर
उत्तर:-करौली
प्रश्न 10. जालौर के रानीवाड़ा में ' सेवड़िया पशु मेला ' किस तिथि को आयोजित किया जाता है ?
( 1 ) वैशाख कृष्ण तृतीया
( 2 ) चैत्र शुक्ला एकादशी
( 3 ) वैशाख पूर्णिमा
( 4 ) चैत्र पूर्णिमा
उत्तर:-चैत्र शुक्ला एकादशी
प्रश्न 11 कालबेलिया नृत्य राजस्थान के किस जिले से है -
(1) जोधपुर
(2) उदयपुर
(3) अलवर
(4) जैसलमेर
उत्तर:-जैसलमेर
प्रश्न 12 ‘हेला ख्याल दंगल’ राजस्थान के किस जिले में प्रसिद्ध है -
(1) दौसा
(2) जयपुर
(3) बीकानेर
(4) पाली
उत्तर:-दौसा
प्रश्न 13 निम्नलिखित में से राजस्थान के किस क्षेत्र से अलीबक्षी ख्याल सम्बद्ध है -
(1) करौली
(2) चिड़ावा
(3) अलवर
(4) चित्तौड़
उत्तर:-अलवर
प्रश्न 14 निम्न में से कौनसा लोक नृत्य होली पर नहीं किया जाता -
(1) गैर
(2) नेजा
(3) चंग
(4) पणिहारी
उत्तर:-पणिहारी
प्रश्न 15 राजस्थान के निम्नलिखित में से किस शहर में होली के दौरान ‘रम्मत’ का आयोजन किया जाता है -
(1) करौली
(2) जोधपुर
(3) जैसलमेर
(4) बीकानेर
उत्तर:-बीकानेर
प्रश्न 16 मेवाड में अरावली क्षेत्र की भील जाति का लोकनाट्य कौनसा है -
(1) रम्मत
(2) भवाई
(3) गन्धर्व
(4) गवरी
उत्तर:-गवरी
प्रश्न 17 राजस्थान का शंकरिया नृत्य किससे संबंधित है -
(1) सहरिया
(2) भील
(3) तेहरताली
(4) कालबेलिया
उत्तर:-कालबेलिया
प्रश्न 18 जयपुर में रामप्रकाश थियेटर की स्थापना किस महाराजा के काल में हुई -
(1) महाराजा विजय सिंह
(2) महाराजा मानसिंह
(3) महाराजा ईश्वरीसिंह
(4) महाराजा रामसिंह-2
उत्तर:-महाराजा रामसिंह-2
प्रश्न 19 नृत्य जो केवल पुरूषों द्वारा किया जाता है -
(1) घूमर
(2) तेरहताली
(3) कच्छी घोड़ी
(4) कत्थक
उत्तर:-कच्छी घोड़ी
प्रश्न 20 निम्नलिखित में से कौनसा नृत्य भीलों द्वारा होली पर किया जाता है -
(1) वालर
(2) गैर
(3) डाण्डिया
(4) नेजा
उत्तर:-गैर
यह भी पढ़े:-
राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न भाग -2 पढ़ने के लिये नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें:-
Tags:-
rajastha online gk quiz,rajasthan gk mcq,rajasthan gk in hindi,rajasthan gk questions with answers in hindi,rajasthan gk tricks,rajasthan gk 1000 questions,rajastha gk online test,rajasthan gk in hindi,
Comments
Post a Comment