Rajasthan Swasthya Mitra Recruitment 2020 Apply for 1 lack Post, राजस्थान स्वास्थ्य मित्र भर्ती 2020 पूरी जानकारी
Rajasthan Swasthya Mitra Recruitment 2020
Rajasthan Swasthya Mitra Recruitment 2020:-निरोगी राजस्थान अभियान के अन्तर्गत राज्य के ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्येक राजस्व ग्राम एवं शहरी क्षेत्र में प्रत्येक शहरी जनता क्लिनिक के क्षेत्र से स्वेच्छा से कार्य करने वाले दो व्यक्तियों ( एक महिला व एक पुरूष ) का चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा चयन किया जायेगा । जो व्यक्ति सीमित परिवार की अवधारणा रखते हो , किसी प्रकार का नशा नही करते हो तथा स्वास्थ्य के क्षेत्र में स्वेच्छा से ( अवैतनिक / बिना मानदेय ) कार्य करने के इच्छुक व्यक्तियों से निम्न प्रारूप में स्वास्थ्य मित्र हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित हैं ।Rajasthan Swasthya Mitra Recruitment 2020 :-प्रदेश की जनता के स्वास्थ्य को ओर अधिक बेहतर बनाने के लिये जन जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता है । लोगों के बदलते जीवन शैली से बहुत तेजी से रोग बढ़ रहे हैं , बढ़ते हुए रोगो के रोकथाम के लिए लोगो के जीवन शैली एवं व्यवहार मे बदलाव कर रोगो को मिटाया जा सकता है । इसी के क्रम में माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा राजस्थान के समस्त नागरिकों के लिए स्वास्थ्य समस्याओं और उनके निदान के लिए दिनांक 17 दिसम्बर , 2019 से राज्यव्यापी जन जागरूकता अभियान " निरोगी राजस्थान ' अभियान का शुभारम्भ किया जा चुका हैं ।
निरोगी राजस्थान अभियान के अन्तर्गत राज्य के ग्रामीण क्षेत्र में जिले के प्रत्येक राजस्व ग्राम एवं शहरी क्षेत्र में जनता क्लिनिक क्षेत्र से स्वेच्छा से कार्य करने वाले दो स्वास्थ्य मित्र ( प्रत्येक राजस्व ग्राम से एक महिला व एक पुरूष एवं शहरी क्षेत्र के जनता क्लिनिक क्षेत्र से एक महिला व एक पुरुष ) का चयन किया जाना है ।
Rajasthan Swasthya Mitra Recruitment 2020 : प्रदेश की जनता के स्वास्थ्य को ओर अधिक बेहतर बनाने के लिये जन जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता है । नागरिकों की जीवन शैली बदल रही है जिससे जीवन शैली से सम्बन्धित रोग बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं . इन रोगों की रोकथाम लोगों की जीवन शैली तथा व्यवहार में बदलाव से ही सम्भव है । इस बात को महसूस करते हुए माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा प्रदेश में राज्यव्यापी " निरोगी राजस्थान " अभियान प्रारम्भ करने का निर्णय लिया गया ।
इसी क्रम में माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा राजस्थान के समस्त नागरिकों के लिए स्वास्थ्य समस्याओं और उनके निदान के लिए राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ के अवसर पर 17 दिसम्बर , 2019 से राज्यव्यापी जन जागरूकता अभियान " निरोगी राजस्थान " अभियान का शुभारम्भ किया गया है ।
Rajasthan Swasthya Mitra Recruitment 2020 निरोगी राजस्थान अभियान के अन्तर्गत निम्नलिखित बिन्दुओं पर कार्य किया जाएगा :
1 . गैर संचारी रोग की रोकथाम ( जीवनशैली आधारित - मोटापा , मधुमेह , बीपी , मनोरोग , हृदयरोग , पक्षाघात , कैंसर , _ _ फेंफड़ा संबंधी रोग )2 . संचारी रोग की रोकथाम ( मौसमी बीमारिया )
3 . मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य का सुदृढीकरण ( एनीमिया , कुपोषण , शिशु स्वास्थ्य सुरक्षा एवं विकास )
4 . टीकाकरण एवं वयस्क टीकाकरण ( सम्पूर्ण टीकाकरण )
5 . किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम ( एनीमिया , कुपोषण , मोटापा , माहवारी स्वच्छता )
6 . वृद्धावस्था में स्वास्थ्य की देखभाल ( जेरियेट्रिक केयर )
7 . नशा मुक्ति अभियान ( शराब , ड्रग्स , तम्बाकू )
8 . खाद्य पदार्थों में मिलावट के खिलाफ अभियान
9 . प्रदूषण नियंत्रण एवं जलवायु परिवर्तन संबंधी बीमारियों की रोकथाम
10 . जनसंख्या स्थिरीकरण ( परिवार कल्याण कार्यक्रम )
निरोगी राजस्थान अभियान के अन्तर्गत राज्य के ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्येक राजस्व ग्राम एवं शहरी क्षेत्र में प्रत्येक शहरी जनता क्लिनिक के क्षेत्र से स्वेच्छा से कार्य करने वाले दो व्यक्तियों ( एक महिला व एक पुरूष ) का चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा " स्वास्थ्य मित्र " का चयन किया जायेगा ।
Rajasthan Swasthya Mitra Recruitment 2020 Selection Process :
◆ जिला स्तर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की अध्यक्षता में समिति का गठन कर स्वास्थ्य मित्रों का चयन किया जाएगा एवं विज्ञापन स्थानीय समाचार पत्रों में मु . चि . स्वा . अ . स्तर से दिया जाएगा ।◆ इस हेतु आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र में आवेदको द्वारा सम्बन्धित ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में जमा किये जाएगें ।
◆ ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी , खण्ड स्तर पर प्राप्त आवेदन पत्रों की निर्धारित प्रक्रियानुसार जांच कर समस्त आवेदन पत्र जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में जमा करायेगें ।
Rajasthan Swasthya Mitra Recruitment 2020 Eligibility Criteria:
◆ राजस्व ग्राम क्षेत्र / शहरी जनता क्लीनिक क्षेत्र के वार्ड का मूल निवासी एवं वर्तमान में वहीं निवास करते है◆ आयु सीमा 40 से 60 वर्ष → सामाजिक / सामुदायिक संगठन के सदस्य को प्राथमिकता ।
◆ परिवार नियोजन के सिद्धांत को अपनाने वाला ।
◆ किसी दुर्व्यसन ( नशा / मादक पदार्थ ) की आदत न होना एवं अपने को दुर्व्यसनों से दूर रखने वाला ।
◆ नेतृत्व और संचार ( कम्यूनिकेशन ) में कुशलता ।
◆ स्वस्थ जीवन शैली का पालन व व्यवहार कुशल ।
◆ समुदाय में लोगों के व्यवहार / जीवनशैली में परिवर्तन करने की क्षमता ।
Rajasthan Swasthya Mitra Recruitment 2020 Role and responsibilities (स्वास्थ्य मित्र - भूमिका तथा दायित्व) :-
◆ गांव में नियमित गृह संपर्क कर निरोगी राजस्थान का प्रचार प्रसार ।◆ समुदाय तथा व्यक्तिगत सदस्यों को लघु चलचित्र द्वारा निरोगी राजस्थान के 10 मुख्य क्षेत्रो की जानकारी देना ।
◆समुदाय को अंगदान हेतु प्रेरित करना ।
◆ समुदाय आधारित समूहों के साथ जुडना
◆ वी एच एस एन सी को सकिय करना
◆ आउटरीच गतिविधियों जैसे कि एम सी एच एन दिवस , सास बहु सम्मेलन , किशोर - किशोरी स्वास्थ्य दिवस तथा माँ कार्यक्रम में भागीदारी हेतु संभावित लाभान्विों को प्रोत्साहित करना तथा मोबाइल मेडिकल यूनिट हेतु लाभान्वितों को प्रेरित करना ।
◆ परिवार कल्याण सामग्री / आईएफए टेबलेटस के वितरण में सहयोग ।
◆ पूरे दिन के कार्य की जानकारी मोबाइल एप द्वारा देना ।
◆ झोला छाप की जानकारी देना
◆ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर होने वाली मासिक बैठक में भाग लेना
◆ आपातकालीन स्थिति में 108 / 104 / एमएमयू / एमएमवी सेवाओं की सुविधा उपलब्ध कराने में सहायता ।
Rajasthan Swasthya Mitra Recruitment 2020 Traning:
■ ब्लॉक / सेक्टर स्तर पर एक दिवसीय प्रशिक्षण के मुख्य बिन्दु◆ निरोगी राजस्थानः एक परिचय ।
◆ स्वास्थ्य मित्रः उद्देश्य एवं भूमिका ।
◆ स्वास्थ्य सेवा तन्त्र का परिचय ग्राम स्तर पर कार्यरत अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की निरोगी राजस्थान मे भूमिका तथा उनको स्वास्थ्य मित्रों के बारे में अवगत करवाना ।
◆ निरोगी राजस्थान के 10 प्राथमिकता वाले क्षेत्र तथा उनसे सम्बधित योजनाओं की जानकारी ।
Rajasthan Swasthya Mitra स्वाथ्य मित्र किट का वितरण :
◆ निरोगी राजस्थान बैग◆ स्वास्थ्य मित्र - लघु पुस्तिका
◆ स्वास्थ्य मित्र का परिचय पत्र स्वास्थ्य मित्र का बैज ( badge ) एक माह का गृह कार्य ।
◆ अभियान की पूर्ण नियमित आंकलन एवं रिपोर्टिग । प्रस्तावित है ।
Eastern Railway Recruitment 2020, Apply Online for 2792 Act Apprentice Vacancy
Rajasthan Swasthya Mitra Recruitment 2020 प्रोत्साहन : वित्तीय एवं गैर वित्तीय :
◆ ग्राम सभा का सदस्य बनाया जाना प्रस्तावित है । ◆ ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति का सदस्य बनाया जाना प्रस्तावित है ।◆ स्वास्थ्य मित्र को एसडीएमसी ( School Development Management Committee ) का सदस्य बनाया जाना प्रस्तावित है ।
◆ पी . एच . सी . / ब्लॉक / जिला स्तर बैठक में मान्यता / प्रशंसा ।
◆ राष्ट्रीय दिवसों पर स्वास्थ्य मित्रों को उत्कृष्ट कार्य हेतु पुरस्कृत करना ।
◆ सकिय स्वास्थ्य मित्रों को ओपन स्कूल द्वारा उच्च शिक्षा का अवसर उपलब्ध करवाना ।
◆ सेक्टर स्तर की बैठक में भाग लेने हेतु 150 रुपये प्रति स्वास्थ्य मित्र का यात्रा भत्ता
◆ नियमानुसार निर्धारित राशि का मोबाइल रिचार्ज पुर्नभरण ।
Rajasthan Swasthya Mitra Recruitment 2020 रिपोर्टिग एवं क्षमतावर्धन :
◆ ग्राम स्तर : स्वास्थ्य मित्र ए . एन . एम . को रिपोर्ट एवं उनके समन्वय में कार्य करेगें ।◆ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर : ए . एन . एम द्वारा सूचना एकत्रित कर पीएचसी आशा सुपरवाईजर एवं एलएचवी के साथ साझा करना ।
Rajasthan Swasthya Mitra Recruitment 2020 full Notification PDF Download नीचे दिए लिंक से करें:-
Rajasthan Swasthya Mitra Recruitment 2020 Application Form PDF Download नीचे दिए लिंक से करें:-
Comments
Post a Comment