RSMSSB Exam postpone Dou to Corona virus effect, Librarian, pharmacist other exam
Rajasthan Staff selection board Exam postpone Dou to Corona virus effect, Librarian, pharmacist and more exam postpone
देशभर में बढ़ रहे कोरोना प्रभाव के बीच राज्य एवं केंद्र सरकार अपना हर सम्भव प्रयास कर रही है...स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी की परीक्षाओ के रद्द एवं राजस्थान के 31 मार्च तक लॉक डाउन के बाद अब राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने भी अप्रेल एवं मई में होने वाली 3 बड़ी परीक्षाओ को रद्द कर दिया है।
परीक्षा रद्द से जुड़ी दैनिक नवज्योति की खबर को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर जाए।
बोर्ड अध्यक्ष बी एल जाटावत के अनुसार 12 अप्रेल, 19 अप्रेल एवं 10 मई को क्रमशः पुस्तकालयाध्यक्ष, फार्मासिस्ट एवं कृषि अन्वेषक भर्ती प्रसात्वित थी लेकिन कोरोना प्रभाव के कारण स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।
परीक्षा स्थगित करने से जुड़े आधिकारिक आदेश सोमवार को जारी होंगे।
तीन परीक्षा स्थगित से जुड़ी पत्रिका की खबर को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर जाए।
आधिकारिक आदेश एवं आगमी तिथि से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए इस लिंक पर जाए।-
clickhere
Free job Alert 📲⬇️⬇️⬇️
शिक्षा जगत एवं भर्तियो से जुड़ी हर न्यूज और अपडेट whatsapp पर पाने के लिए इस लिंक पर जाकर हमारे ग्रुप से जुड़े।-
Comments
Post a Comment