UP Board 12th result 2020: UP बोर्ड क्लास 12वीं का रिजल्ट कब होगा जारी ।। UP Board Result 2020 Latest Updates
UP Board 12th result 2020: UP बोर्ड क्लास 12वीं का रिजल्ट कब होगा जारी ।। UP Board Result 2020 Latest Updates
Uttar Pradesh ( UP ) Board 12th result 2020 :- UP Board 12th की परीक्षाएं संपन्न हो जाने के बाद अब 12वीं के सभी छात्र व अभिभावक को रिजल्ट का इंतेजार है । सभी छात्र result को लेकर उत्सुक है लेकिन इन छात्रों व अभिभावकों का ये इंतेजार अब ओर लंबा होने के आसार है। क्योंकि कोरोना महामारी ने देश का पूरा सिस्टम बिगाड़ के रख दिया है। देश की पूरी अर्थव्यवस्था ठप पड़ी है
पूरे देश में लोक डाउन के हालात है तो इसी बीच यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का मूल्यांकन भी कोरोना वायरस के कारण दो अप्रैल तक टलने के साथ ही अब रिजल्ट जारी करने की तिथि भी आगे बढ़ना तय है आपको बता दे की उपमुख्यमंत्री ने 24 अप्रैल को परिणाम घोषित करने की तिथि की घोषणा की थी। इसके लिए 16 मार्च से 25 अप्रैल तक तीन करोड़ से अधिक कॉपियां का मूल्यांकन करना था ।
बोर्ड ने पहली बार 10 दिन में मूल्यांकन कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा था लेकिन कोरोना की दहशत के कारण मूल्यांकन 16 दिन के लिए टाल दिया गया है। अब 10 से 20 मई के बीच परिणाम घोषित की उम्मीद की जा सकती है लेकिन यह भी उसी स्थिति में संभव होगा जब तीन अप्रैल से मूल्यांकन दोबारा शुरू हो जाए। लेकिन देश में अभी भी कोरोना के चलते हालात ठीक नही हुए है । कब स्थति सामान्य नही है तब शिक्षा महकमे में भी हलचल नही देखी जा सकती है ।
UP Board 12th result 2020: की हर बड़ी अपडेट व UP Board 12th result की ताज़ा खबर के लिए समय समय पर rjexam.com पर विजिट करते रहें।
Join UP 12वीं रिजल्ट 👉 Whatsapp Group
इस बार UP बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षा में पंजीकृत 56 लाख से ज्यादा छात्र-छात्रा पंजीकृत थे। 4.5 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी। करीब 3.5 करोड़ कॉपियां जांची जानी है। इस बार सरकार ने सख्ती दिखाते हुए यूपी बोर्ड की कॉपियां पहली बार CCTV और Voice Recorder की निगरानी में जांची जा रही है। जिससे की पूरी तरह पारदर्शिता बनी रहे ।
जानें पिछले वर्ष कैसा रहा था रिजल्ट:-
पिछले वर्ष यूपी बोर्ड 10वीं (हाईस्कूल) में 80.07 प्रतिशत विद्यार्थी और यूपी बोर्ड 12वीं (इंटर) में 70.06 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे। हाईस्कूल व इंटर दोनों में ही लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा था। यूपी बोर्ड हाईस्कूल में 83.98% लड़कियां और 76.66% लड़के पास हुए थे।जबकि इंटर में 76.46% लड़कियां और 64.40% लड़के पास हुए थे। हाईस्कूल में बागपत बड़ौत के श्री राम एसएम इंटर कॉलेज की छात्रा तनु तोमर ने 500 में से 489 अंक हासिल कर टॉप किया था जबकि इंटर में कानपुर के ओम्कारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज के छात्र गौतम रधुवंशी ने 600 में से 583 अंक हासिल कर टॉप किया था।
Comments
Post a Comment