UP Gramin Dak Sevak (GDS) Bharti 2020 – Apply Online for 3951 Posts, उत्तरप्रदेश ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2020

UP Gramin Dak Sevak Bharti (GDS) 2020, Apply For 3951 Post || उत्तरप्रदेश ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2020

UP Gramin Dak Sevak (GDS) Bharti 2020 Exam Date, Admit Card, Exam Pattern , New Syllabus and Full Notification:- UP Postal Circle ने 3951 UP Gramin Dak Sevak (GDS) पदों पर भर्ती के लिए एक रोजगार अधिसूचना दी।.

हम आपको इस लेख में UP Gramin Dak Sevak (GDS) Bharti 2020 के लिए महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर रहे हैं।  जैसे Total Post, Application Fee, Education Qualification, Selection Process और अन्य जरूरी जानकारी। भारतीय डाक विभाग ने उत्तरप्रदेश पोस्टल सर्किल के लिए  कुल 3951 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है जिसमें से 1814 पद अनारक्षित हैं। ईडब्लूएस के 314 पद, ओबीसी के 1000, पीडब्ल्यूडी ए के 29, पीडब्ल्यू-बी के 24, पीडब्ल्यूडी-सी के 9, एससी वर्ग के 750 और एसटी वर्ग के 11  पद आरक्षित हैं।

जो अभ्यर्थी रिक्ति के लिए इच्छुक हैं और UP Gramin Dak Sevak (GDS) Bharti 2020 के लिए आवेदन करना चाहते हैं।  वे उम्मीदवार आवेदन करने से पूर्व आवेदन करने की पात्रता, मानदंड व भर्ती संबंधी विवरण को जरूर पढ़ें, UP Gramin Dak Sevak (GDS) Bharti 2020 भर्ती संबंधी विवरण को पढ़ने के लिए Full Notification का लिंक नीचे दिया गया है।

UP Gramin Dak Sevak (GDS) Bharti 2020 Important Dates:

◆ ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि शुरू:  23/03/2020
◆ ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि:07/05/2020


UP Gramin Dak Sevak (GDS) Bharti 2020 Application Fee:

◆ जनरल / ओबीसी कैटागरी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: 100/-Rs
◆ महिला / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी / भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: Nill
◆ आवेदन का भुगतान आप Credit Card/ Debit Card/ Internet Banking के माध्यम से कर सकते है।



UP Gramin Dak Sevak (GDS) Bharti 2020 Age Limit:

◆ उम्मीदवारों की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और  अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए।
◆  आयु में छूट: - आयु में छूट SC / ST / OBC / PWD उम्मीदवारों के लिए नियमानुसार लागू है

UP Gramin Dak Sevak (GDS) Bharti 2020 Recruitment Details:

◆  Total no. Of post- 3951
रिक्त पदों के नाम:-
Branch PostMasater (BPM)
Asst Branch PostMasater (ABPM)
Dak Sevak

◆ Job Location:- Uttarpradesh

UP Gramin Dak Sevak (GDS) Bharti 2020 Qualification Details:

उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10वीं पास का प्रमाण पत्र या इसके समकक्ष कोई प्रमाण पत्र होना चाहिए। साथ ही कम्प्यूटर का ज्ञान होना अनिवार्य है । उम्मीदवार के पास 60 दिनों का बेसिक कंप्यूटर ट्रेनिंग सर्टिफिकेट होना चाहिए।



UP Gramin Dak Sevak (GDS) Bharti 2020 Selection Process:- 

UP Gramin Dak Sevak (GDS) Bharti 2020 के लिए Selection Process संम्बन्धी पूरा विवरण बोर्ड द्वारा जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार नीचे दिए जा रहे Full Notification लिंक पर Click करके इसे पढ़ सकते है।

Full Notification डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें :-
clickhere

Online Apply करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:-
clickhere

 Board की Official Site पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:-
clickhere

Comments

Popular posts from this blog

SSA Punjab Recruitment 2020 – Apply Online for 2182 Master Cadre Posts

Rajasthan Roadways Recruitment 2020, RSRTC Driver and Conductor Vacancy for 6542 Posts, राजस्थान रोडवेज़ भर्ती 2020