2 सितम्बर को होंगी रीट 2020 की परीक्षा...शिक्षा मंत्री जी युवाओ से हुए लाइव रूबरू...यहाँ से देखे क्या रहेगा पैटर्न। 
प्रदेश के युवाओ को रोजगार देने एवं शिक्षा विभाग में रिक्त चल रहे तृतीय श्रेणी शिक्षकों के पदों को भरने हेतु 31 हजार पदों की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा घोषणा की गयी।
31 हजार पदों के लिए होने वाली REET अब 2 अगस्त को नही हो सकेगी इसकी जानकारी शिक्षा राज्य मंत्री गोविंदसिंह डोटासरा ने प्रदेशभर से फेसबूक के माध्यम से लाइव के दौरान कही।
शिक्षा मंत्री ने रीट परीक्षा की तिथि एवं सेलेब्स के बारे में क्या कहा देखने के लिए इस लिंक पर जाए।
मंत्री डोटासरा ने कहा कि कोरोना के प्रभाव को खत्म करना हमारी प्राथमिकता है तथा युवाओ को विज्ञप्ति के बाद 3 माह का समय मिल सके इसलिए अब REET 2020 की परीक्षा सितम्बर माह में होंगी। 3 मई के लॉक डाउन खत्म होने के बाद जल्द ही विभाग विज्ञप्ति जारी करेगा।
REET LEVEL 1 PATTERN, SELECTION PROCESS AND SYLLABUS:-
शिक्षा राज्यमंत्री गोविंदसिंह डोटासरा ने बताया कि पात्रता परीक्षा का सेलेब्स एवं पैटर्न NCTE की 2011 की गाइडलाइंस के अनुसाए निर्धारित होता है जिसमे बदलाव नही किया जा सकता है।
REET LEVEL 1 के विषयवार प्रश्नों की संख्या और विषयवार सेलेब्स को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर जाए।
REET LEVEL 2 PATTERN, SELECTION PROCESS AND SYLLABUS:-
REET लेवल 2 के लिए भी NCTE के नियम ही लागू होते है जिसके लिए पात्रता परीक्षा अनिवार्य है लेकिन शिक्षा मंत्री ने कहा कि चयन प्रक्रिया में बदलाव राज्य सरकार का अधिकार है जहां अभ्यर्थी चयन प्रकिया की चिंता किये बिना REET LEVEL 2 की तैयारी जारी रखे। चयन प्रक्रिया में वेटेज कम होंगा या एक विषय का पेपर होंगा इस पर निर्णय बाकी है लेकिन सम्भावना यही है कि एक विषय का पेपर अलग से लिया जाएगा।
REET LEVEL 2 के विषयवार प्रश्नों की संख्या और विषयवार सेलेब्स को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर जाए।
रीट 2020 की परीक्षा अब 2 सितम्बर को होने की पूर्ण स्थिति है लेकिन यह सब लॉक डाउन की स्थिति पर निर्भर रहेगा।
Comments
Post a Comment