कोरोना वायरस 30 लाख परिवारो के खाते में भेजी जा रही 2500-2500 रूपये की सहायता राशि , यहाँ से देखें ग्राम पंचायत अनुसार लिस्ट
प्रदेश में कोरोना वायरस के लॉकडाउन के कारण बनी स्थिति पर सरकार हर जरूरतमंद परिवार के साथ खड़ी है इसी कड़ी में राज्य सरकार ने करोड़ो रूपये की राशि स्वीकृत की है जो प्रदेश के 30 लाख के करीब जरूरतमंदों के खाते में डाली जा रही है जिसके तहत 2500 रुपये की राशि 2 किश्तों में 1 हजार एवं 1500 रुपये की राशि दी जा रही है। प्रथम किश्त के तहत 1 हजार रूपये सीधे बैंक खातों में ट्रांसफर किये जा चुके है आप नीचे दी जा रही लिंक पर जाकर अपने जिला एवं ग्राम पंचायत का नाम लिखकर देख सकते है कि किस किस के खाते में 1 हजार की प्रथम किश्त जमा हो चुकी है।
प्रथम किश्त के 1 हजार रुपए की राशि आपके खाते में आयी या नही एवं आपके गांव की लिस्ट को देखने के लिए इस लिंक पर जाए।: clickhere
इसके अतिरिक्त अब शेष रही 1500 रूपये की राशि भी जल्द ही सीधे खाते में भेजने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है....सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल में बताया कि जरूरतमंदों को सहायता तत्काल प्रभाव से मिले जिसके लिए पात्र लोगो की सूची बनायी गयी है।
द्वितीय किश्त 1500 रुपये के लिए कौन कौन है योग्य ग्राम पंचायत के अनुसार लिस्ट को देखने के लिए इस लिंक पर जाऐ: clickhere
नोट:- आप ऊपर दी गयी लिंक पर जाकर द्वितीय किश्त का चयन करने के बाद अपने जिले एवं पंचायत समिति का चयन करके अपने ग्राम पंचायत को चुने जहाँ आपको आपकी ग्राम पंचायत के हर गांव की लिस्ट दिख जाएगी।
Ye Link open bhi nhi ho rhe h
ReplyDelete344501
ReplyDeleteVela ram
ReplyDeleteStatus fail bta rha h .ab kya kre
ReplyDeleteअसहाय लोगों के खाते में यह राशि नहीं पहुंची है.. ये कैसा मापदंड है.. किसकी जानकारी से यह लिस्ट बनी हैं?
ReplyDelete9950568075
ReplyDeleteKin kin ke aayenge rupay
ReplyDelete9983345740
ReplyDelete