कोरोना से बचाव व सेल्फ टेस्ट के लिए सरकार का आरोग्य सेतु अप्प उपयोग करें। Corona virus government Aarogya setu android application download here,



कोरोना वायरस से पूरी दुनिया मे जंग जारी है वही भारत सरकार भी कोरोना वायरस से निपटने के लिए अपना हर एक प्रयास करने में लगी है.... COVID-19 नामक इस वायरस से भारत के हर नागरिक को बचाने के लिए केंद्र सरकार ने फेसबूक...व्हाट्सएप्प चेटबॉक्स... और अनेकों हेल्पलाइन नम्बर जारी किए है।
इसके अलावा सरकार द्वारा ऐसे एप्प ( Aarogya Setu mobile app, Corona kavach mobile app) लॉन्च किए गए है...यह दोनों एप्प यूजर की लोकेशन ट्रेक करने के लिए स्मार्टफोन डेटा का इस्तेमाल करते है।
यह दोनों एप्प ( Aarogya setu mobile app, Corona kavach mobile app) यूजर की लोकेशन डेटा एवं सरकार के पास मौजूद कोरोना के मरीजों के डेटा से मैच करके यह बताता है कि आप किसी corona (covid 19) मरीज के सम्पर्क में तो नही आये है।

Aarogya Setu Mobile App को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर जाए।
                   
clickhere

नोट:- अभी तक 50 लाख लोगों ने डाउनलोड कर लिए यदि आपने नही किया है तो अवश्य कर लेवे।
Aarogya Setu मोबाइल एप्पलीकेशन के की प्रमुख विशेषताए:-
Aarogya Setu ऐप आपके मोबाइल नंबर, ब्लूटूथ और लोकेशन डेटा की मदद से पता करता है कि आप सुरक्षित है या फिर आपको संक्रमण का खतरा है।
Aarogya Setu ऐप आपको सेल्फ असेसमेंट टेस्ट का ऑप्शन देता है जहाँ आसान सवालों के आपको जवाब देने होंगे और पता लग जायेगा कि आपको कोरोना संक्रमण होने का खतरा है या आप सुरक्षित है।

आरोग्य सेतु ऐप्प पर सेल्फ असेसमेंट टेस्ट देने के लिए इस लिंक पर जाए।
                      
clickhere

आप Aarogya Setu से लड़ने में मदद करने के लिए वॉलिंटियर बनना चाहे तो भी इस ऐप के माध्यम से एनरोल कर सकते है।
आपकी लोकेशन और सोशल ग्राफ...एवं डेटा के आधार पर Aarogya Setu app आपको यह बताएगा कि आप लॉ रिस्क में है या हाई रिस्क में......अगर आप हाई-रिस्क पर होंगे तो यह ऐप आपको नजदीकी टेस्ट सेंटर पर विजिट करने की सलाह देगा।
Aarogya Setu App पर अलग अलग राज्यो के में कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए जारी किए गए हेल्प लाइन नम्बर भी मौजूद है।
...............Stay Home......Stay safe.....................

Corona kavach mobile application को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर जाए।
                     
clickhere

Corona kavach mobile App की विशेषताएं:-
कोरोन कवच ऐप में सबसे पहले स्क्रीन पर आपको यह पता चल जाता है कि कोरोना वायरस के देश में अब तक कितने मामले सामने आ चुके हैं। इसके अलावा कोरना से हुई मौतें, दुनिया में संक्रमित लोगों की संख्या भी यह ऐप बताता है।
ऐप में सांस संबंधी समस्या का पता लगाने के लिए ब्रीदिंग एक्सरसाइज (Breathing Exercise) का विकल्प भी दिया गया है।
Corona kavach के ऐप में एक प्रश्नावली है जिसमें उन सवालों के बारे पूछा जाता है जिनसे कोरोना के संक्रमण का पता करने में मदद मिलती है।
ऐप में एक कोड ग्रीन है, जो यह बताता है कि आप कोरोना से सेफ हैं और आपको कोई खतरा नहीं है।

आप कोरोना सेफ है या नही इस एप्प पर जांच के लिए आप इस लिंक पर जाए।
                       
clickhere

Corona kavach ऐप में एक टाइमर बटन है जिस पर क्लिक कर दें तो ऐप 1 घंटे तक लोकेशन ट्रैक करता है।
Note:- कोरोना वायरस से बचाव ही उपाय है इसलिए कृपया घर पर रहकर सुरक्षित रहे एवं राज्य एवं केंद्र सरकार की सलाहों का पालन करे तथा किसी भी प्रकार की झूठी या भ्रामक जानकारी शेयर न करे।

    Free job Alert 📲 On Whatsapp   
शिक्षा जगत एवं भर्तियो से जुड़ी हर न्यूज के लिए नीचे दिए लिंक से  Whatsapp Group  से जुड़े।-

Comments

Popular posts from this blog

SSA Punjab Recruitment 2020 – Apply Online for 2182 Master Cadre Posts

Rajasthan Roadways Recruitment 2020, RSRTC Driver and Conductor Vacancy for 6542 Posts, राजस्थान रोडवेज़ भर्ती 2020