IGNOU: विश्वविद्यालय के छात्र कर सकेंगे Assignment Online जमा, इग्नू जून 2020 परीक्षा ताजा अपेडट
IGNOU Exam June 2020 and Assignment submit Latest Updates
IGNOU (इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय):- देश भर में बढ़ रहे कोरोना वायरस के खतरे के कारण बाधित हुए शैक्षणिक कार्यों को ध्यान में रखते हुए IGNOU ने छात्रों को जून 2020 टर्म-ईंड परीक्षा के लिए असाइनमेंट ऑनलाइन जमा करने को कहा है।
विश्वविद्यालय की ओर से असाइनमेंट के सम्बन्ध में अपेडट सोशल मीडिया पर जारी किया गया।
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा अपने स्टूडेट हेल्प सोशल मीडिया एकाउंट से 6 अप्रैल 2020 को जारी अपडेट के अनुसार छात्र अपने हैड-रिटेन असाइनमेंट की स्कैन की गयी कॉपियों को जारी की गई ईमेल आईडी 28assignjune20@gmail.com पर मेल कर सकते हैं।
6 अप्रैल को ये अपडेट कोलकाता रीजनल सेंटर के लिए जारी हुआ है लेकिन जल्द ही अन्य रीजनल के लिए भी ये Notice जारी हो जाएगा। विद्यार्थी अपने सत्र और क्लास के अनुसार असाइनमेंट को तैयार कर स्केन करवा सकते है।
बता दें कि विश्वविद्यालय ने हाल ही में नोटिस जारी करते हुए जून 2020 के लिए असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि को कोरोना वायरस (कोविड-19) के चलते आगे बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दिया दिया है। इससे पहले अंतिम तिथि 31 मार्च थी।
जून 2020 की परीक्षाओं के संबंध में अभी कोई निर्णय नही लिया गया है इस सबंध में 14 अप्रैल के बाद ही स्थति को देखते हुए फैसला होगा।
Comments
Post a Comment