Rajasthan Home Guards Bharti 2020, Apply for 2500 Home Guard Posts, राजस्थान होम गार्ड भर्ती 2020

Rajasthan Home Guards Bharti 2020, Apply for 2500 Home Guard Posts 


rajasthan home guard bharti 2020,rajasthan home guard vacancy 2020,rajasthan home guard recruitment 2020,rajasthan home guard salary,raj home guard bharti 2020,rajasthan home guard latest news 2020,rajasthan home guard bharti,rajasthan police home guard bharti 2020,rajasthan home guard physical

Rajasthan Home Guards Bharti 2020 Physical Exam Date, Admit Card and Full Notification:- Rajasthan Home Guards Department ने 2500 Home Guards पदों पर भर्ती के लिए एक रोजगार अधिसूचना दी।.

राजस्थान गृह रक्षा अधिनियम , 1963 की धारा - 2 के अन्तर्गत प्रदेश में गृह रक्षा का गठन वर्णित है , जिसके अध्यधीन पारित नियमों के अन्तर्गत नियम - 3 में निहित प्रावधानों के अन्तर्गत राजस्थान गृह रक्षा के विभिन्न जिला प्रशिक्षण केंद्रों / उप केंद्रों एवम् सीमा गृह रक्षा दल की बटालियनों की कम्पनियों में स्वयं सेवकों के 2 , 500 रिक्त पदों पर नामांकन के लिये योग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन - पत्र (On line application form) आमन्त्रित किये जाते हैं ।


यह आवेदन - पत्र इस विज्ञप्ति के विभागीय वेबसाइट तथा समाचार पत्रों में प्रकाशित होने के बाद दिनांक 07 . 04 . 2020 से भरे जाना शुरू होकर दिनांक 06 . 05 . 2020 तक भरे जा सकेंगे । नामांकन प्रक्रिया प्रारम्भ करने / प्रवेश - पत्र जारी करने के सम्बन्ध में सूचना पृथक से समाचार पत्रों / विभागीय वेबसाईट पर उपलब्ध करा दी जायेगी । नामांकन प्रक्रिया के दौरान राज्य सरकार द्वारा जारी किये जाने वाले आदेश / परिपत्र या नियमों में किसी प्रकार के संशोधन तत्समय प्रभावी रहेंगे । आवेदकों को सलाह दी जाती है कि ऑन लाईन आवेदन की अन्तिम दिनांक 06 . 05 . 2020 का इन्तजार किये बिना समय सीमा में ऑन लाईन आवेदन करें ।

हम आपको इस लेख में Rajasthan Home Guards Bharti 2020 के लिए महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर रहे हैं।  जैसे Total Post, Application Fee, Education Qualification, Selection Process और अन्य जरूरी जानकारी।

जो अभ्यर्थी रिक्ति के लिए इच्छुक हैं और Rajasthan Home Guards Bharti 2020 के लिए आवेदन करना चाहते हैं।  वे उम्मीदवार आवेदन करने से पूर्व आवेदन करने की पात्रता, मानदंड व भर्ती संबंधी विवरण को जरूर पढ़ें, Rajasthan Home Guards Bharti 2020 भर्ती संबंधी विवरण को पढ़ने के लिए Full Notification का लिंक नीचे दिया गया है।


Rajasthan Home Guards Bharti 2020 Important Dates:

◆ ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि शुरू: update soon
◆ ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: update soon
◆ फीस भुगतान करने की अंतिम तिथि:- update soon

Note :- Rajasthan Home Guards Bharti 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया दिनाँक 07/04/2020 से शुरू की जानी थी लेकिन देश भर में बढ़ रहे कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण फ़िलहाल आवेदन प्रक्रिया को दिनाँक 14 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया है।

आवेदन प्रक्रिया स्थगित संबंधी बोर्ड का ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें : -
clickhere






Rajasthan Home Guards Bharti 2020 Application Fee:

◆ जनरल / ओबीसी कैटागरी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: 200
◆ महिला / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी / भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: 175
◆ आवेदन का भुगतान आप Credit Card/ Debit Card/ Internet Banking के माध्यम से कर सकते है।


Rajasthan Home Guards Bharti 2020 Age Limit:

◆ उम्मीदवारों की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और  अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए।
◆  आयु में छूट: - आयु में छूट SC / ST / OBC / PWD उम्मीदवारों के लिए नियमानुसार लागू है
◆ आयु 01/04/2020 के अनुसार होनी चाहिए

Rajasthan Home Guards Bharti 2020 Recruitment Details:

◆  Total no. Of post- 2500
◆ Job Location:- राजस्थान

जिलेवार पदों की संख्या देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:-
clickhere



Rajasthan Home Guards Bharti 2020 Qualification Details:

( 1 ) अभ्यर्थी को सम्बन्धित जिले का मूल निवासी होना आवश्यक होगा । तथा

( 2 )आवेदक द्वारा जिस गृह रक्षा प्रशिक्षण केंद्र / उप केंद्र / सीमा गृह रक्षा कम्पनी की रिक्तियों के विरुद्ध आवेदन किया गया है उस नगर निगम क्षेत्र / नगर परिषद क्षेत्र / नगर पालिका क्षेत्र / सीमा गृह रक्षा कम्पनी मुख्यालय की तहसील / नगरपालिका क्षेत्र के वर्तमान पते पर कम से कम 03 वर्ष से निवास करने का कोई एक दस्तावेज अनिवार्य है ( उपखण्ड अधिकारी / तहसीलदार / राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण - पत्र / राशन कार्ड / आधार कार्ड / मतदाता परिचय पत्र / पासपोर्ट / ड्राईविंग लाईसेन्स )

( 3 ) न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता : - मान्यता प्राप्त स्कूल से न्यूनतम 8 " कक्षा उत्तीर्ण ।

( 4 ) आयु सीमा : - राजस्थान होम गार्ड्स नियम - 1962 के नियम 9 के अनुसार आवेदक की आयु 01 . 04 . 2020 को 18 वर्ष से कम एवम् 35 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए अर्थात आवेदक / आवेदिका का जन्म 01 . 04 . 2002 के बाद तथा 02 . 04 . 1985 के पूर्व का ना हो ।

( 5 ) शारीरिक मापदण्ड : - अभ्यर्थियों की ऊंचाई व सीने का न्यूनतम माप एवम् वजन निम्नानुसार होना अनिवार्य होगा : - -




अनुसूचित जाति / जनजाति के अभ्यर्थी उपरोक्त मापदण्डों में उपलब्ध नहीं हो पा रहे हों तो लम्बाई एवं सीने के न्यूनतम माप में 5 से . मी . की छूट दी जा सकेगी , किन्तु 5 से . मी . सीना फुलाये जाने की अनिवार्यता रहेगी ।

 ( 6 ) चिकित्सकीय मापदण्ड : चिकित्सकीय मापदण्ड निम्नानुसार होगे ।
1 . अभ्यर्थी की दोनों आँखों की दृष्टि 6X6 बिना चश्मे के होना अनिवार्य होगा ।
2 . अभ्यर्थी मानसिक रूप से जागरूक , सुदृढ़ स्वास्थ्य वाला एवम् सभी शारीरिक विकारों , दोषों , रोगों से मुक्त होना चाहिए । अभ्यर्थी मानसिक रूग्णता से ग्रस्त नहीं होना चाहिए ।
3 . अभ्यर्थी के घुटने आपस में टकराने ( Knock - knee ) , नसें फूली हुई होना ( Varicose veins ) , भैंगापन ( squint ) , रतौंधी ( Night blindness ) , रंग दृष्टि दोष ( Colour blindness ) , हकलाकर बोलना ( Stammering ) , पैर समलत ( Flat foot ) , हर्निया ( Hernia ) , शल्य प्रॉबलम ( surgical problems ) , या अन्य कोई विकृति / अंग - भंग ( Any other deformity ) जो कर्तव्य पालन में बाधक हो नहीं होनी चाहिए ।


Rajasthan Home Guards Bharti 2020 Disqualifications (नामंकन के लिए अयोग्यताएं) : 

( 1 ) किसी भी ऐसे पुरूष / महिला उम्मीदार को जिसकी एक से अधिक जीवित परिल / पति हों नामांकन के लिए पात्र नहीं माना जायेगा ।

( 2 ) ऐसा कोई भी अभ्यर्थी जिसके दिनांक 01 . 38 . 2002 को या उसके पश्चात 2 से अधिया संतान हो , सेवा में नामांकन के लिए पात्र नहीं होगा । दो से अधिक कच्चों वाले किसी भी अभ्यर्थी को नामांकन के लिए तब तक निहित नहीं समझा जायेगा , जब तक कि दिनांक 01 . 06 . 2302 को विद्यमान उसके बच्चों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं हो । जह ' किसी अभ्यर्थी के पूर्वोत्तर प्रसव से केवल एक बच्चा है किन्तु किसी एक पश्चात्यर्ती प्रसव से एक से अधिक बच्चे पैदा होते है वहां बच्चों की कुल संख्या की गणना करते समय इस प्रकार पैदा हुप बच्चों को एक ईकाई समझा जाएगा । किसी अभ्यर्थी की सन्तानों की कुल संख्या की गणना कारते समय ऐसी सन्तान की , जो पूर्वोत्तर प्रसव से पैदा हुई हो और निःशक्त हो , गणना नहीं की जाएगी ।


 स्पष्टीकरण : - राज्य सरकार के परिपत्र मांक एफ - 7 ( 1 ) सीओपी / ए - 2 / 35 / पार्ट - 2 दिनांक 02 . 01 . 2017 में बनितानुसार कानूनी रूप से किये गये पुनर्विवाह उपरान्त जन्गी प्रथम सन्तान के कारण नामांकन के अयोग्य की गाना जायेगा ।

( 3 ) शादीशुदा अभ्यर्थी के नामांकन के लिए विवाह पंजीयन प्रमाण - पत्र पेश करना अनिवार्य होगा । पंजीयन प्रमाण - पत्र पेश नहीं करने पर अभ्यर्थी को अयोग्य माना जावेगा ।

( 4 ) किसी भी विवाहित अभ्यर्थी को नामांकन के लिए पात्र नहीं माना जाएगा यदि उसने अपने विवाह के समय दहेज स्वीकार किया हो ।

 स्पष्टीकरण - इस नियम को प्रयोजन हेतु ' दहेज से वही तात्पर्य होगा जो दहेज प्रतिषेध एक्ट 1961 में है । ( सैन्ट्रल एपट 1981 का 26 )

( 5 ) यदि किसी अभ्यर्थी के विरुद्ध निम्न में से किसी भी प्रकार के अपराध के तहत प्रकरण अन्वेषणाधीन / न्यायालय में विचाराधीन ( under trial ) है अथवा दोपरि दिलपसा सजा हो चुकी है , तो उसे राज्य के अधीन सेवाओं / पदों पर नियुक्ति हेतु पात्र नहीं माना जाना चाहिए


( क ) नैतिक अधमता गया छल , प्यूटरचना , मत्तता , पलावसंग , किसी महिला की लज्ज भग करने के अपराध में अन्तर्वलितता ( involvement ) हो ।

( ख ) रयापक औषधि और मनः प्रमागी पदार्थ अगैध व्यापार निवारण अधिनियम , 1988 ( 1981 का अधिनियम सं . 26 ) में यथापरिभाषित अवैध व्यापार में सन्तर्वलितता हो ।

( ग ) अगैतिक व्यापार ( निवारण ) अधिनियम , 1966 ( 1956 का केंद्रीय अधिनियम सं 114 ) में यधापरिभाषित अनैतिक दुर्व्यापार में अनार्वलितता हो ।

( घ ) नियोजित हिंसा या राज्य के विरुद्ध ऐसे किसी अपराध में अन्तर्वलितता हो , जो भारतीय दण्ड संहिता , 1960 ( 1830 का केंद्रीय अधिनियम सं . 45 ) के अध्याय 6 में वर्णित है ।

( ड़ ) भारतीय दंड संहिता के अध्याय 18 एवं 17 में यथावर्णित अपराधों में अनलितता हो ।

( च ) भारतीय दंड संहिता की धारा 147 , 148 ( बलवा करना ) के अपराध में अंतर्वलितता हो ।

( छ ) भारतीय दंड संहिता की धारा 498A ( स्त्रियों के प्रति आपराधिक दुर्व्यवहार - दहेज ) के अपराध में अंतर्वलितता हो ।

( ज ) अजा / अजजा अधिनियम 1989 के तहत अपराध में अंतर्वलितता हो ।

( झ ) लैंगिग अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम ( पोक्सो ) , 2012 के तहत अपराध में अन्तर्वलितता ।

( 6 ) यदि कोई अभ्यर्थी तथ्यों को छुपाने अथवा बदलने / छेड़छाड़ करने , अनुचित माध्यम से परीक्षा में बैठने का चयन प्रक्रिया के दौरान अथवा पश्चात् में दोषी पाया जाता है तो ऐसे अभ्यर्थी को चयन प्रक्रिया से अलग कर दिया जावेगा । अभ्यर्थी का नामांकन होने के पश्चात् भी यदि दोष प्रमाणित होता है तो उसका नामांकन रद्द कर उसके विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही अमल में ली जावेगी ।

Rajasthan Home Guards Bharti 2020 Selection Process:- 

Rajasthan Home Guards Bharti 2020 के लिए Selection Process संम्बन्धी पूरा विवरण बोर्ड द्वारा जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार नीचे दिए जा रहे Full Notification लिंक पर Click करके इसे पढ़ सकते है।

Rajasthan Home Guards Bharti 2020 के लिए Selection Process में निम्न चरण होंगे
1. पंजीकरण एवं प्रमाण पत्रों की जांच।
2. शारीरिक माप तोल परीक्षण
3. शारीरिक दक्षता परीक्षण
4. विशेष योग्यता
5. नामांकन परीक्षा हेतु अंक गणना
6. चयन सूची

Full Notification डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें :-
clickhere

Online Apply करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:-
clickhere

 Board की Official Site पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:-
clickhere
   📲 Join Whatsapp  clickhere    

Comments

Popular posts from this blog

Central University of Rajasthan Recruitment 2020, apply for Librarian Asst, Technical Asst, & Other Non Teaching Post

RRB Railway NTPC 2020 Exam Date, Admit Card Latest Updates | आर आर बी - एन टी पी सी कब होगी परीक्षा ।

राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न भाग -1 rajasthan online gk quiz