Posts

Showing posts from April, 2020

SSA Punjab Recruitment 2020 – Apply Online for 2182 Master Cadre Posts

Image
SSA Punjab Recruitment 2020 Apply Online for 2182 Master Cadre Posts SSA Punjab Recruitment 2020 Exam Date, Admit Card, Exam Pattern , New Syllabus and Full Notification:-Sarva Shiksha Abhiyan ( SSA ) Punjab  ने 2182 Hindi , Social Studies , Punjabi , Maths , Science , English Master Cadre पदों पर भर्ती के लिए एक रोजगार अधिसूचना दी।. हम आपको इस लेख में SSA Punjab Recruitment 2020 के लिए महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर रहे हैं।  जैसे Total Post, Application Fee, Education Qualification, Selection Process और अन्य जरूरी जानकारी। जो अभ्यर्थी रिक्ति के लिए इच्छुक हैं और SSA Punjab Recruitment 2020  के लिए आवेदन करना चाहते हैं।  वे उम्मीदवार आवेदन करने से पूर्व आवेदन करने की पात्रता, मानदंड व भर्ती संबंधी विवरण को जरूर पढ़ें, SSA Punjab Recruitment 2020 भर्ती संबंधी विवरण को पढ़ने के लिए Full Notification का लिंक नीचे दिया गया है। SSA Punjab Recruitment 2020 Important Dates: ◆ ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि शुरू:  29/02/2020 ◆ ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि:05/05/2020 ◆ फीस भु...

राजस्थान में पहली से 8वीं, 9वीं और 11वीं कक्षा के छात्रों को मिलेगा ऑनलाइन सर्टिफिकेट, ऐसे करें डाउनलोड

Image
राजस्थान में पहली से 8वीं, 9वीं और 11वीं कक्षा के छात्रों को मिलेगा ऑनलाइन सर्टिफिकेट राजस्थान में कक्षा पहली से 8वीं, 9वीं और 11वीं कक्षा के सभी छात्रों को इस बार ऑनलाइन सर्टिफिकेट जारी किए जाएंगे। इस बार कोरोना वायरस संक्रमण और लॉकडाउन के चलते पहली से 8वीं, 9वीं और 11वीं कक्षा के सभी छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया गया है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा विभाग, बीकानेर के निदेशक की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कक्षा 1 से 9 और 11वीं कक्षा के सभी छात्रों को तय फार्मेट में प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे। इस संबंध में राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासारा ने ट्वीट कर कहा है - 'राजकीय विद्यालओं में कक्षा 1 से 8 व 9, 11 की कक्षाओं से क्रमोन्नत छात्रों के परीक्षा परिणाम पृथक यूनिक कोड के साथ जारी होंगे, उक्त प्रमाण पत्र लॉक डाउन अवधि (3 मई 2020) के उपरांत शाला दर्पण व PSP पोर्टल से डाउनलोड किये जा सकते हैं।' सरकारी स्कूलों के छात्रों को शाला दर्पण पोर्टल से और गैर सरकारी स्कूलों के छात्रों को पीएसपी पोर्टल से तैयार सर्टिफिकेट डाउनलोड करके दिया जाएगा। प्रत्येक छात्र का इस अ...

राजस्थान मोडिफाइड लॉक डाउन 20 अप्रैल से 3 मई 2020 तक अनुमत गतिविधियां व ऑनलाइन पास संबंधि जानकारी।

Image
राजस्थान मोडिफाइड लॉक डाउन 20 अप्रैल से 3 मई 2020 तक अनुमत गतिविधियां व ऑनलाइन पास संबंधि जानकारी।  राजस्थान मोडिफाइड लॉक डाउन 20 अप्रैल से 3 मई 2020 लागु रहेगा इस दौरान निम्न लिखित गतिविधियां के लिए अनुमति प्रदान की जा रही है राजस्थान में सोमवार से मॉडिफाइड लॉकडाउन लागू होगा। मॉडिफाइड लॉकडाउन में सरकारी कार्यालयों, प्राइवेट कंपनियों एवं फैक्ट्रियों को सशर्त संचालन की अनुमति मिलेगी। इस दौरान सभी को तय प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। सरकारी कार्यालयों,फैक्ट्रियों एवं प्राइवेट कंपनियों में लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही मास्क लगाना अनिवार्य होगा। कार्यालयों में सभी कर्मचारियों को नहीं बुलाया जाएगा, प्रतिदिन रोटेशन के हिसाब से उपस्थिति अनिवार्य की जाएगी। निर्माण गतिविधियां  ● चिकित्सा / स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे ● नगरों में चालू निर्माण परियोजनाएं जहां पर श्रमिक रहते हैं ● ग्रामीण क्षेत्रों में अर्थात् नगर पालिका सीमाओं से बाहर सड़कों , सिंचाई परियोजनाएं , भवनों और सभी प्रकार की औद्योगिक परियोजनाएं , सूक्ष्म , लघु एवं मध्यम उद्योगों सहिततवारीकोएवं निजी औद्योगिक क...

Rajasthan Educational Whatsapp Groups Link Join Now for Educational Updates

Rajasthan Educational Whatsapp Groups Link Join Now for Educational Updates शिक्षा जगत व भर्तियो से जुडी हर ख़बर आप तक पहुंचाने के लिए हमने व्हाट्सएप ग्रुप बनाए हुए हैं जिसका लिंक आपको नीचे दिया जा रहा है आप निम्न में से किसी भी एक ग्रुप को ज्वाइन करें एक से अधिक ग्रुप आप ज्वाइन नहीं करें सभी ग्रुपों के अंदर एक ही इंफॉर्मेशन प्रोवाइड कराई जाएगी तो आप नीचे दिए जा रहे हैं किसी भी ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं जिसमें आपको रेगुलर भर्तीयों से जुड़ी अपडेट और हर नहीं भर्ती की जानकारी इस ग्रुप में आपको उपलब्ध करवाई जाएगी चाहें राजस्थान से संबंधित हो या सेंट्रल की कोई भी भर्ती हो हर भर्ती की अपडेट आप तक इन ग्रुप के माध्यम से पहुंचाई जाएगी।  धन्यवाद राज. शिक्षा जगत न्यूज़ ग्रुप -20 = 【JOIN NOW】 राज. शिक्षा जगत न्यूज़ ग्रुप -19 =  【JOIN NOW】 राज. शिक्षा जगत न्यूज़ ग्रुप -18 = 【JOIN NOW】 राज. शिक्षा जगत न्यूज़ ग्रुप -17 = 【JOIN NOW】 राज. शिक्षा जगत न्यूज़ ग्रुप -16 = 【JOIN NOW】 राज. शिक्षा जगत न्यूज़ ग्रुप -15 = 【JOIN NOW】 राज. शिक्षा जगत न्यूज़ ग्रुप -14 = 【JOIN NOW】 राज. शिक्षा जगत न्यूज़ ग्रुप -...

कोरोना वायरस 30 लाख परिवारो के खाते में भेजी जा रही 2500-2500 रूपये की सहायता राशि , यहाँ से देखें ग्राम पंचायत अनुसार लिस्ट

Image
जयपुर प्रदेश में कोरोना वायरस के लॉकडाउन के कारण बनी स्थिति पर सरकार हर जरूरतमंद परिवार के साथ खड़ी है इसी कड़ी में राज्य सरकार ने करोड़ो रूपये की राशि स्वीकृत की है जो प्रदेश के 30 लाख के करीब जरूरतमंदों के खाते में डाली जा रही है जिसके तहत 2500 रुपये की राशि 2 किश्तों में 1 हजार एवं 1500 रुपये की राशि दी जा रही है। प्रथम किश्त के तहत 1 हजार रूपये सीधे बैंक खातों में ट्रांसफर किये जा चुके है आप नीचे दी जा रही लिंक पर जाकर अपने जिला एवं ग्राम पंचायत का नाम लिखकर देख सकते है कि किस किस के खाते में 1 हजार की प्रथम किश्त जमा हो चुकी है। प्रथम किश्त के 1 हजार रुपए की राशि आपके खाते में आयी या नही एवं आपके गांव की लिस्ट को देखने के लिए इस लिंक पर जाए ।:  clickhere इसके अतिरिक्त अब शेष रही 1500 रूपये की राशि भी जल्द ही सीधे खाते में भेजने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है....सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल में बताया कि जरूरतमंदों को सहायता तत्काल प्रभाव से मिले जिसके लिए पात्र लोगो की सूची बनायी गयी है। द्वितीय किश्त 1500 रुपये के लिए कौन कौन है योग्य ग्राम पंचायत के अनु...

राजस्थान बोर्ड: 10वीं /12वीं की परीक्षा 7/8 मई से होगी शुरू l

Image
लॉकडाउन के चलते राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की स्थगित की गई परीक्षाएं 7 या 8 मई से प्रारंभ होगी । बोर्ड ने लॉकडाउन खुलने के तीन - चार दिन बाद उक्त परीक्षाएं लेने की तैयारी शुरू कर दी है । बारहवीं की 5 मार्च और दसवीं की परीक्षाएं 12 मार्च से प्रारंभ हुई लॉकडाउन के चलते ये सभी परीक्षाएं 20 मार्च को स्थगित कर दी गई । बोर्ड ने परिणाम जल्दी जारी करने के लिए अब तक हो चुकी परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करा रहा है । बोर्ड अध्यक्ष डॉ . डीपी जारोली ने बताया कि | स्थगित हुई परीक्षाएं लॉकडाउन खुलने के तीन दिन में प्रारंभ होंगी ।

REET LEVEL 2 के पदों की संख्या...चयन प्रकिया एवं विषयवार सेलेब्स से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी

Image
REET  भर्ती के 31000 पदों की घोषणा के बाद युवाओं को इंतजार है को लेवल 2 में कितने पदों पर भर्ती होंगी और इसका पैटर्न क्या रहेगा....परीक्षा कब होंगी इन सभी सवालों का जवाब आपको कल मिल गया होंगा यदि आप कल शिक्षामंत्री जी के लाइव को नही देख पाए तो आज हम यहाँ जानेंगे कि आखिर REET LEVEL 2 के कितने पद होने तथा चयन की प्रकिया और सेलेब्स क्या रहेगा। REET LEVEL 2 इतने पदों पर होंगी भर्ती:- रीट के 31 हजार में से रीट लेवल 1 के करीब 13 से 14 हजार पदों पर भर्ती होंगी जिसका मुख्य कारण शिक्षा विभाग में वर्तमान में प्रारंभिक एवं माध्यमिक में करीब 13 से 15 हजार पद रिक्त चल रहे है। REET LEVEL 2 EXAM PATTERN:- REET LEVEL 2 की परीक्षा में कुल 150 अंकों के लिए 150 प्रश्न ही पूछे जाएंगे जहाँ प्रत्येक प्रश्न समान अंक का होंगा तथा नेगेटिव मार्किंग नही होंगी। रीट लेवल 1 में मुख्य 4 विषय होंगे जहाँ 3 विषय समान एवं 1 विषय अलग होता है जो सामान्य अध्ययन एवं गणित विज्ञान के अध्यपको के लिए होता है बाल विकास एवं साइको......भाषा 1....भाषा 2 तथा सामान्य अध्ययन/ गणित विज्ञान होंगे। रीट लेवल 2 के विषयवार कितने प्रश्न ...

REET LEVEL 1 भर्ती 2020 के पदों की संख्या...चयन प्रकिया एवं विषयवार सेलेब्स से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी:

Image
रीट भर्ती के 31000 पदों की घोषणा के बाद युवाओं को इंतजार है को लेवल 1 में कितने पदों पर भर्ती होंगी और इसका पैटर्न क्या रहेगा....परीक्षा कब होंगी इन सभी सवालों का जवाब आपको कल मिल गया होंगा यदि आप कल शिक्षामंत्री जी के लाइव को नही देख पाए तो आज हम यहाँ जानेंगे कि आखिर रीट लेवल 1 के कितने पद होने तथा चयन की प्रकिया और सेलेब्स क्या रहेगा। REET LEVEL 1 इतने पदों पर होंगी भर्ती:- रीट के 31 हजार में से रीट लेवल 1 के करीब 17 से 18 हजार पदों पर भर्ती होंगी जिसका मुख्य कारण शिक्षा विभाग में वर्तमान में प्रारंभिक एवं माध्यमिक में करीब 18 से 20 हजार पद रिक्त चल रहे है। REET LEVEL 1 EXAM PATTERN:- REET LEVEL 1 की परीक्षा में कुल 150 अंकों के लिए 150 प्रश्न ही पूछे जाएंगे जहाँ प्रत्येक प्रश्न समान अंक का होंगा तथा नेगेटिव मार्किंग नही होंगी। रीट लेवल 1 में मुख्य 5 विषय होंगे जिनमे बाल विकास एवं साइको....सामान्य गणित...भाषा 1....भाषा 2 तथा पर्यावरण होंगे। रीट लेवल के विषयवार कितने प्रश्न पूछे जाएंगे के पैटर्न को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर जाए।               ...

2 सितम्बर को होंगी रीट 2020 की परीक्षा...शिक्षा मंत्री जी युवाओ से हुए लाइव रूबरू...यहाँ से देखे क्या रहेगा पैटर्न। 

Image
प्रदेश के युवाओ को रोजगार देने एवं शिक्षा विभाग में रिक्त चल रहे तृतीय श्रेणी शिक्षकों के पदों को भरने हेतु 31 हजार पदों की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा घोषणा की गयी। 31 हजार पदों के लिए होने वाली REET अब 2 अगस्त को नही हो सकेगी इसकी जानकारी शिक्षा राज्य मंत्री गोविंदसिंह डोटासरा ने प्रदेशभर से फेसबूक के माध्यम से लाइव के दौरान कही। शिक्षा मंत्री ने रीट परीक्षा की तिथि एवं सेलेब्स के बारे में क्या कहा देखने के लिए इस लिंक पर जाए।                       clickhere मंत्री डोटासरा ने कहा कि कोरोना के प्रभाव को खत्म करना हमारी प्राथमिकता है तथा युवाओ को विज्ञप्ति के बाद 3 माह का समय मिल सके इसलिए अब REET 2020 की परीक्षा सितम्बर माह में होंगी। 3 मई के लॉक डाउन खत्म होने के बाद जल्द ही विभाग विज्ञप्ति जारी करेगा। REET LEVEL 1 PATTERN, SELECTION  PROCESS AND SYLLABUS:- शिक्षा राज्यमंत्री गोविंदसिंह डोटासरा ने बताया कि पात्रता परीक्षा का सेलेब्स एवं पैटर्न NCTE की 2011 की गाइडलाइंस के अनुसाए निर्धारित होता है जिसमे बदलाव नही किया जा सकत...

रीट 2020 की परीक्षा.. पैटर्न एवं BSTC 2020 की परीक्षा को लेकर शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान...कब और कैसे होंगी परीक्षा

Image
 जयपुर राजस्थान प्रदेश सहित देश मे कोरोना के प्रकोप के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 मई तक लॉक डाउन को बढ़ा दिया है वही राजस्थान के समस्त विश्वविद्यालयो की परीक्षाओ को मई तक स्थगित किया जा चुका है। कोरोना के चलते बोर्ड की परीक्षाएं सहित BSTC एवं 31 हजार पदों के लिए होने वाली REET 2020 की परीक्षा पर भी निर्णय नही होने के मामले पर मीडिया से बातचीत में शिक्षा राज्यमंत्री श्री गोविंदसिंह डोटासरा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि REET 2020 की परीक्षा को लेकर पूरा प्लान बनाया जा रहा है जिसमें कब पैटर्न जारी करना है एवं परीक्षा से पूर्व तैयारी के लिए कितना समय देना है उसका निर्धारण चल रहा है...कोरोना से निजात के साथ ही सुचारू रूप से सबकुछ अवगत करवा दिया जाएगा। REET 2020 की परीक्षा और पैटर्न पर मंत्री जी ने क्या कहा देखे वीडियो इस लिंक पर                    clickhere प्रदेश के करीब 10 लाख युवाओ को REET 2020 के नवीनतम पैटर्न एवं परीक्षा 2 अगस्त को होंगी या नही इस फैसले का इन्तजार है लेकिन शिक्षा राज्य मंत्री जी ने कहा कि सरकार सभी के प्रति संवेदन...

राजस्थान के सभी यूनिवर्सिटी के एग्जाम स्थगित साथ ही ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा

Image
राजस्थान की यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं से जुड़ा हुआ मामला 16 अप्रैल से 31 मई तक सभी राजकीय और गैर राजकीय महाविद्यालय में ग्रीष्म अवकाश की घोषणा की परीक्षाओं को लेकर भी उच्च शिक्षा विभाग द्वारा लिया गया बड़ा फैसला जून 2020 के प्रथम सप्ताह से स्नातक एवं स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की परीक्षाएं स्नातक प्रथम,द्वितीय वर्ष व स्नातकोत्तर पूर्वार्ध,वार्षिक सेमेस्टर परीक्षाओं सहित अन्य परीक्षाएं 15 जून के पश्चात करवाने का लिया फैसला प्रायोगिक परीक्षाएं भी मुख्य परीक्षा के साथ या उसके तुरंत बाद करवाने का लिया फैसला। कॉलेज परीक्षाओं की प्रेस विज्ञप्ती नीचे दिए लिंक से डाउनलोड करें: - clickhere     Free job  Alert 📲 On Whatsapp    शिक्षा जगत एवं भर्तियो से जुड़ी हर न्यूज के लिए नीचे दिए लिंक से   Whatsapp Group   से जुड़े। - JoinNow

कोरोना से बचाव व सेल्फ टेस्ट के लिए सरकार का आरोग्य सेतु अप्प उपयोग करें। Corona virus government Aarogya setu android application download here,

Image
कोरोना वायरस से पूरी दुनिया मे जंग जारी है वही भारत सरकार भी कोरोना वायरस से निपटने के लिए अपना हर एक प्रयास करने में लगी है.... COVID-19 नामक इस वायरस से भारत के हर नागरिक को बचाने के लिए केंद्र सरकार ने फेसबूक...व्हाट्सएप्प चेटबॉक्स... और अनेकों हेल्पलाइन नम्बर जारी किए है। इसके अलावा सरकार द्वारा ऐसे एप्प (  Aarogya Setu  mobile app, Corona kavach mobile app) लॉन्च किए गए है...यह दोनों एप्प यूजर की लोकेशन ट्रेक करने के लिए स्मार्टफोन डेटा का इस्तेमाल करते है। यह दोनों एप्प ( Aarogya setu mobile app,  Corona kavach  mobile app) यूजर की लोकेशन डेटा एवं सरकार के पास मौजूद कोरोना के मरीजों के डेटा से मैच करके यह बताता है कि आप किसी corona (covid 19) मरीज के सम्पर्क में तो नही आये है। Aarogya Setu Mobile App को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर जाए।                     clickhere नोट:- अभी तक 50 लाख लोगों ने डाउनलोड कर लिए यदि आपने नही किया है तो अवश्य कर लेवे। Aarogya Setu मोबाइल एप्पलीकेशन के की प्रमुख विशेषताए:- Aarogya ...

लोक डाउन जारी रहने तक अग्रिम फीस नहीं ले सकेंगे स्कूल 10वीं -12वीं को छोड़कर शेष स्कूली छात्र क्रमोन्नत होंगे- मुख्यमंत्री

जयपुर, 9 अप्रेल| मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कोरोनावायरस से बचाव के लिए लागू लॉक डाउन के जारी रहने तक प्रदेश के सभी स्कूल संचालकों को विद्यार्थियों से 3 माह की अग्रिम फीस नहीं लेने के निर्देश दिए। कोरोनावायरस मामले को लेकर  आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान विद्यार्थियों के हित में फैसला करते हुए उन्होंने कहा कि फीस के अभाव में किसी भी छात्र का नाम नहीं काटा जाए साथ ही 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं वाले विद्यार्थियों को छोड़कर अन्य सभी स्कूल विद्यार्थियों को अगली कक्षा में क्रमोन्नत किया जाए। इस सम्बंध में प्रेस नोट जारी किया गया है। CM समीक्षा बैठक के प्रेसनोट को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर जाए।                              clickhere मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत गुरूवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोक डाउन के दौरान स्कूलों ,कॉलेजों सहित सभी शिक्षण संस्थाओं ने शैक्षणिक सत्र की स्थिति और आगामी सत्र की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे उन्होंने निर्देश दिए कि स्कूलों और कॉलेजों में यथासंभव ऑनलाइन लेक्च...

Rajasthan PTET 2020: राजस्थान पीटीईटी के लिए आवेदन की लास्ट डेट बढ़ी

Rajasthan PTET 2020: राजस्थान पीटीईटी के लिए आवेदन की लास्ट डेट बढ़ी Rajasthan PTET 2020: राजस्थान पीटीईटी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अब 15 अप्रैल तक आवेदन किया जा सकता है। जो स्टूडेंट्स आवेदन करना चाहते हैं तो वो ptet2019.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा का आयोजन गवर्मेंट डूंगर कॉलेज, बीकानेर करवाता है। इस परीक्षा के तहत दो वर्षीय बीएड कोर्स और 4 वर्षीय बीए बीएड/बीएससी बीएड कोर्स करवाया जाता है। शेड्यूल के मुताबिक प्रवेश परीक्षा का आयोजन 10 मई 2020 को किया जाएगा। लेकिन लॉकडाउन और कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए इसमें बदलाव हो सकता है। PTET 2020 परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 500 रुपए शुल्क लिया जाएगा।  ऐसे करें आवेदन - सबसे पहले होम पेज पर PTET 2020 registration पर जाएं। - पेज पर  new registration page  खुलेगा। - इसके बाद अपनी जानकारी भरें - इसके बाद जरूरी डॉक्यूमेंट्स भरें - एप्लीकेशन फीस भरें और सब्मिट करें     📲 Join Whatsapp     clickhere     

Rajasthan Patwari New Syllabus and Exam Pattern 2020 PDF, राजस्थान पटवारी सिलेबस व एग्जाम पैटर्न 2020

Image
Rajasthan Patwari Bharti 2020 Syllabus and Exam Pattern in Hindi " rajasthan patwari syllabus, rajasthan patwari syllabus 2019 pdf, rajasthan patwari syllabus and exam pattern 2020, rajasthan patwari new syllabus and exam pattern 2019 pdf, rsmssb patwari syllabus 2020 pdf, rajasthan patwari new syllabus and exam pattern, rajasthan patwari bharti 2020 syllabus in hindi PDF, rajasthan patwari exam Pattern, Rajasthan Patwari Bharti 2020 Syllabus and Exam Pattern in Hindi  " RAJASTHAN PATWAR RECRUITMENT 2020 RSMSSB ( राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग ) ने राजस्थान में पटवारी की भर्ती के लिए संक्षिप्त विज्ञप्ति दिनाँक 05/12/2019 को बोर्ड की वेबसाइट पर जारी की गई। और इनके बाद दिनाँक 07/01/2020 में इस भर्ती का विस्तृत विज्ञापन जारी किया गया Rsmssb बोर्ड द्वारा Rajasthan Patwari Bharti 2020 का विज्ञापन पहले 4207 (नॉन-TSP 3637 और TSP 570) पदों पर 2020 में पटवारी की भर्ती के उद्देश्य से जारी हुआ उसके बाद विभाग द्वारा पटवारी भर्ती के पदों में कुछ बढ़ोतरी की गई और कुल 4421 (नॉन-TSP 3815 और TSP 6...

HPCL Rajasthan Refinery Recruitment 2020, Apply for 72 Technical and Non Technical Posts

HPCL Rajasthan Refinery Recruitment 2020, Technical and Non Technical Posts HPCL Rajasthan Refinery Recruitment 2020 Exam Date, Admit Card, Exam Pattern , New Syllabus and Full Notification: - HPCL Rajasthan Refinery Limited ने टेक्निकल व नॉन टेक्निकल के विभिन्न  72 Mechanical, Electrical, Instrumentation, Civil, Fire & Safety, Finance, Human Resources, Information Systems, Legal पदों पर भर्ती के लिए एक रोजगार अधिसूचना प्रकाशित की है ।. हम आपको इस लेख में HPCL Rajasthan Refinery Recruitment 2020 Mechanical, Electrical, Instrumentation, Civil, Fire & Safety, Finance, Human Resources, Information Systems, Legal के लिए महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर रहे हैं।  जैसे Total Post, Application Fee, Education Qualification, Selection Process और अन्य जरूरी जानकारी। जो अभ्यर्थी रिक्ति के लिए इच्छुक हैं और HPCL Rajasthan Refinery Recruitment 2020 Mechanical, Electrical, Instrumentation, Civil, Fire & Safety, Finance, Human Resources, Information Systems, Legal के लिए आवेदन करना च...